Home Uncategorized आईजी बोले ऑपरेशन 36 की सफलता मेरे सर्विस रिकॉर्ड की सबसे बड़ी रिकवरी…

आईजी बोले ऑपरेशन 36 की सफलता मेरे सर्विस रिकॉर्ड की सबसे बड़ी रिकवरी…

17 second read
Comments Off on आईजी बोले ऑपरेशन 36 की सफलता मेरे सर्विस रिकॉर्ड की सबसे बड़ी रिकवरी…
0
763

सतना में 24-25 मार्च की रात खनिज कारोबारी के फार्म हाउस में हुई साढे चार करोड़ की डकैती का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें फरियादी के उस नौकर ने घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाई जिसे फरियादी द्वारा पूर्व में निकाल दिया गया था, कोलगवां थाना छेत्र के सिवपूर्वा मगरेह गांव में इस बड़ी लूट की घटना को चार अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया था, सतना पुलिस ने 36 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मामले में एक और आरोपी भी शामिल है जो अभी फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस घटनाक्रम में सतना एसपी ने जिले के पुलिस आला अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की 10 अलग-अलग टीमें गठित कर जांच शुरू की जिसे ऑपरेशन 36 नाम दिया था।

खनिज कारोबारी श्रवण पाठक के फार्म हाउस में एक बड़ी लूट की घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया था,, जिसमें फार्म हाउस के चौकीदार को बंधक बनाकर मारपीट की गई और फार्म हाउस में रखे 3 करोड रुपए नगद और 3 किलो सोना लूट कर आरोपी फरार हो गए थे, आरोपियों पर सतना पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू हुई अलग-अलग 10 टीमें गठित कर सतना पुलिस ने मामले की जांच कर रही थी सतना पुलिस ने 36 घंटे के अंदर घटना से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करने पर आरोपियों की निशानदेही से 2 करोड़ 25 लाख और 3 किलो सोना बरामद कर लिया गया है एक आरोपी सुदामा वासुदेव अभी भी फरार बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार फरियादी श्रवण पाठक ने बीते वर्ष के नवंबर माह में सतना से ले जाकर अपने फार्म हाउस पर इस रकम को रखा था जिसमें फरियादी के तत्कालीन नौकर सुरेश केवट को इस बात का संदेह था हालांकि फरियादी द्वारा उसे बाद में नौकरी से निकाल दिया गया। नौकर सुरेश केवट ने अपने रिश्तेदार और अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया पुलिस ने 3 किलो सोना और नकदी के साथ घटना में इस्तेमाल कोई तीन मोटरसाइकिल और लुटे हुए पैसों से खरीदी गई अन्य दो वाहन भी मिले हैं जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है आज सतना पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी ताकि घटना के संदर्भ में और भी जानकारी एवं बकाया राशि का पता किया जा सके।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने मैहर कप्तान ने कसी कमर,जानिए कैसे.?

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…