मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वप्ना वर्मा
डॉ स्वपना वर्मा के नेतृत्व मे मधुरिमा सेवा संस्कार के सौजन्य से शहर भर मे चल रहे निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आज छठवे दिन राजेन्द्र नगर, बढ़इया टोला, एवं दुर्गा मंडी के समीप आयोजित किये गए। जहां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए डॉ स्वपना ने सभी को स्वास्थ्य जांच की उपयोगिता को समझाया। …