जो भी हुआ जैसा हुआ पर अच्छा हुआ ये आवाज है हर उस युवक युवती की जो भारत देश की निवासी है। जी हाँ हम बात कर रहे है हैदराबाद बाद एनकाउंटर की जिसमे रेप के 4 आरोपियो को तेलंगाना पुलिस ने जवाबी कार्यवाही के दौरान मौत की नींद सुला दिया 7 तारीख रात हुई घटना में पुलिस को 4 आरोपियो की गिरफ्तारी पर सफलता तो मिल गयी थी,, लेकिन मामले पर सड़को में आक्रोस था,, लेकिन सुक्रवार की सुबह इस घटना पर एनकाउंटर की खबर मिलते ही अब देश की अलग ही फिजा है आम लोगो ने तेलंगाना एस पी का सम्मान तो किया ही अब तेलंगाना एस पी का ये एनकाउंटर सतना के भी हर पुलिस अधिकारी को सम्मान दे रहे है,, साथ ही हर बच्चे युवा पीढ़ी खुद को सेफ महफूज़ कर रहे साथ ही पुलिस के प्रति सतना के लोगों में भी भरोसा बढ़ा है,, इसी के तहत आज सतना में भी लोग जगह-जगह पुलिस का सम्मान करते दिखे बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सतना एसपी रियाज इकबाल को बुके देकर उनका सम्मान किया और मिठाई खिला कर खुशियां मनाई।
सतना एसपी को बुके देकर किया एनकाउंटर का सेलिब्रेशन।
Latest posts by admin (see all)