कुतिया ने पिल्लों को दिया जन्म, तो गाव में जमकर बटी मिठाई, ढोल नगाड़े के साथ मनाया गया बारहों संस्कार, 12 गाँव के लोगो ने खाई दावत,
सतना, मध्यप्रदेश के सतना के एक गाँव मे कुत्तिया ने 5 पिल्लों को जन्म दिया है, जन्म के बाद आस पास के लोगों को सामूहिक भोजन के लिए आमंत्रित किया गया, वहीं नाच गाना हुए और ढोल बैंड बजाए गए, नवजात पिल्लों के लिए आशीर्वाद देने वालों का लंबा दौर लगा रहा, आपको बता दें कि सुनने में ये बात …