सतना के मैहर रेल्वे प्रबंधन की जानलेवा लापरवाही सामने आई है, मैहर के हरनामपुर में बिना कर्मचारी बिना गार्ड मालगाड़ी को पीछे लाया जा रहा था, ड्राइवर को अंदाज नही लगा और मालगाड़ी स्टाफर तोड़ते हुये बेपटरी होकर सड़क पर आ गई, ड्राइवर को दुर्घटना का आभास हुआ और इमरजेंसी ब्रेक के जरिये मालगाड़ी रोक दी, बेलागम बेपटरी हुई ट्रेन बस्ती से बमुश्किल 10 फिट पहले रुक गयी वर्ना बड़ा हादसा हो जाता, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन का ड्राइवर नदारत हो गया है, घटना के बाद रेल अफसर मौके पर पहुंच गये है, दुर्घटना राहत कार्य शुरू ही गया है, लेकिन रेल विभाग की इस बड़ी लापरवाही पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नही है, अभी कल ही जबलपुर रेल मंडल के अफसर रेल ट्रैक का निरीक्षण करके वापस गये है, इसी माह रेल जीएम का सतना दौरा होने वाला है, ऐसे के रेल प्रबंधन की घोर लापरवाही उचित नही है, इस मामले में किसी न किसी पर गाज जरूर गिरेगी ।
बेपटरी हो माल गाड़ी बस्ती में घुसी, रेलवे की बड़ी लापरवाही आई सामने।
Latest posts by admin (see all)