Home छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव : 11 हजार 640 अभ्यर्थियों के नामांकन मान्य, 84 अभ्यर्थियों के पर्चे खारिज

नगरीय निकाय चुनाव : 11 हजार 640 अभ्यर्थियों के नामांकन मान्य, 84 अभ्यर्थियों के पर्चे खारिज

4 second read
0
0
670

रायपुर: नगरपालिका आम निर्वाचन 2019 के लिए राज्य में 11 हजार 640 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाए गए हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद संपूर्ण छत्तीसगढ़ में अब रायपुर में सबसे ज्यादा 1081 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 9 दिसम्बर है। 9 दिसम्बर को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल सूची जारी होगी और उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा।


राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद रायपुर 1081, बिलासपुर जिले में 877, मुंगेली जिले में 249, जांजगीर-चांपा में 1031, कोरबा में 664, रायगढ़ में 674, सूरजपुर में 269, बलरामपुर में 247, सरगुजा में 263, कोरिया में 486, जशपुर में 267, बलौदाबाजार में 638, गरियाबंद में 262, महासमुंद में 430, धमतरी में 445, बेमेतरा में 353, दुर्ग में 697, बालोद में 496, राजनांदगांव में 622, कबीरधाम में 377, कोण्डागांव में 190, बस्तर में 246, नारायणपुर में 53, कांकेर जिले में 281, दन्तेवाड़ा में 299, सुकमा में 90 और बीजापुर में 53 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधि मान्य पाये गये हैं

Load More Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

छत्तीसगढ़: PMAY पर बीजेपी का हल्ला-बोल, विधानसभा का किया घेराव, पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल, छोड़े आंसू गैस के गोले

Share Tweet Send छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां चुनाव से पहले ही ब…