Home मध्यप्रदेश रामनगर हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, वजह जानकर चौक जाएंगे आप।

रामनगर हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, वजह जानकर चौक जाएंगे आप।

4 second read
Comments Off on रामनगर हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, वजह जानकर चौक जाएंगे आप।
0
463

ग़ौरतलब हो कि सोमवार किं सुबह अमरपाटन के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कर्रा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत मे सो रहे एक किसान की अधकुचली लाश मिली साथ ही एक महिला और दो बच्चों घायल अवस्था मे मिले सुचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो हत्या की चौकाने वाली वजह सामने आई जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।


अमरपाटन एसडीओपी शिवकुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की गांव के ही रहने वाले विधि विवादित बालक ने 45 वार्षिय शम्भू पटेल की लोहे की रॉड (सब्बल) से हत्या की है इसके साथ ही महिला और बच्चे पर लोहे के रोड से हमला किया है पुलिस पूछताछ में विधि विवादित बालक ने हत्या का कारण बताया कि मृतक आये दिन उसे अनाड़ी अनाड़ी कह कर चिढ़ाता था इसके साथ ही बालक उस खेत को भी अधिया में लेना चाहता था जिसे मृतक पिछले कई वर्षों से लेकर रखा है उसका अनुमान था की इसके मरने से उसे खेत अधिया में मिल जाएगा जिस वजह से पहले उसने हत्या का पूरा प्लान बनाया और रविवार की दरमियानी रात उसने घटना को अंजाम दिया पुलिस ने विधि विवादित बालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए बाल न्यायालय में पेश किया हैं जहाँ से उसे बाल ग्रह जेल भेज दिया गया।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…