ग़ौरतलब हो कि सोमवार किं सुबह अमरपाटन के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कर्रा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत मे सो रहे एक किसान की अधकुचली लाश मिली साथ ही एक महिला और दो बच्चों घायल अवस्था मे मिले सुचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो हत्या की चौकाने वाली वजह सामने आई जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
अमरपाटन एसडीओपी शिवकुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की गांव के ही रहने वाले विधि विवादित बालक ने 45 वार्षिय शम्भू पटेल की लोहे की रॉड (सब्बल) से हत्या की है इसके साथ ही महिला और बच्चे पर लोहे के रोड से हमला किया है पुलिस पूछताछ में विधि विवादित बालक ने हत्या का कारण बताया कि मृतक आये दिन उसे अनाड़ी अनाड़ी कह कर चिढ़ाता था इसके साथ ही बालक उस खेत को भी अधिया में लेना चाहता था जिसे मृतक पिछले कई वर्षों से लेकर रखा है उसका अनुमान था की इसके मरने से उसे खेत अधिया में मिल जाएगा जिस वजह से पहले उसने हत्या का पूरा प्लान बनाया और रविवार की दरमियानी रात उसने घटना को अंजाम दिया पुलिस ने विधि विवादित बालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए बाल न्यायालय में पेश किया हैं जहाँ से उसे बाल ग्रह जेल भेज दिया गया।