- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना: जिला प्रशासन की बार-बार समझाई एवं कुछ सख्त रुख अपनाने के बाद भी बेवजह लोग घर से निकल रहे हैं। अधिकांश लोग आवश्यक सामग्री लेने के बहाने घरों से निकलते हैं और सैर सपाटा करते दिखाई देते हैं। अब 1अप्रैल से जिला प्रशासन शक्ति से लॉक डाउन का पालन कराने का मन बना चुका है, सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया ने आदेश जारी कर दिए हैं कि 1अप्रैल से जो भी दोपहर 1:00 बजे के बाद घरों से बाहर निकलेगा उससे वाहन जप्त कर लिए जाएं, इस आदेश का पालन पुलिस प्रशासन सख्ती से करेगा। लेकिन इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, सुबह 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं की दुकान जैसे किराना दूध दवा जैसी दुकान खुली रहेंगी और इन दुकानों तक जाने की अनुमति सिर्फ उन्हें होगी जो जरूरत के सामानों के लिए घर से निकला है 1:00 बजे के बाद आवश्यकता के लिए होम डिलीवरी चालू रहेगी, मेडिकल सुविधा एवं एंबुलेंस सेवा 24 घंटे रहेगी, दोपहर 1 बजते ही जगह-जगह तैनात पुलिस बल सख्ती में उतार आएंगे और अपने घरों से जो भी वाहन लेकर शहर घूमने निकलेगा ऐसे लोगों के वाहन जब्त कर लिया जाएगा।

