- मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वप्ना वर्मा - 20/09/2023
- मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्करIBC24 के चुनावी सर्वे में भाजपा की हो सकती है वापसी! - 16/09/2023
- प्रियंका ने की मां नर्मदा की आरती, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके (भाजपा) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है, एमपी में अब ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे कांग्रेस! - 12/06/2023
सतना,
मध्यप्रदेश के सतना के एक गाँव मे कुत्तिया ने 5 पिल्लों को जन्म दिया है, जन्म के बाद आस पास के लोगों को सामूहिक भोजन के लिए आमंत्रित किया गया, वहीं नाच गाना हुए और ढोल बैंड बजाए गए,
नवजात पिल्लों के लिए आशीर्वाद देने वालों का लंबा दौर लगा रहा,

आपको बता दें कि सुनने में ये बात थोड़ा अजीब जरूर लग रही पर बिल्कुल सच है, सतना के चित्रकूट छेत्र अंतर्गत आने वाले खोही गांव में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, व भव्य आयोजन भी हुआ,
खोही गाव में जूली नाम की एक पालतू कुत्तिया ने 5 पिल्लों को जन्म दिया उसके बाद यहां लोगों ने आसपास 12 गांव के हजारों लोगों का सामूहिक भोजन हुआ और दावत का आनंद लिया गया,
इस पूरे कार्यक्रम में इंसानों की शादी जैसे निमंत्रण कार्ड छपाए गए वहीं कुत्तिया के मालिक मुस्तफा खान के कार्यक्रम में पड़ोसी गांव संग्रामपुर से देवरी पीड़ा मंगाए गए साथ ही आसपास के लोग के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई,,
यह पूरा कार्यक्रम पागलपन या दिखावे के लिए नहीं किया गया था, बल्कि लोगों ने बताया कि इस इलाके में कभी अन्न का अकाल हुआ करता था,
जिससे बाद इस इलाके के कुत्तों ने भगवान गैबीनाथ से प्रार्थना व पूजा की तभी उन्ही की कृपा से अनाज का अकाल दूर हुआ और ईश्वर का आशीर्वाद मिला तब से लेकर अब तक यहां कुत्तों के प्रति लोगों का अद्भुत व अजीब लगाव है, जिसके बाद ऐसा आयोजन हुआ है,