Home Uncategorized स्वीकृति के बाद नहीं बन रही गौशाला, किसान सड़क पर उतरे…

स्वीकृति के बाद नहीं बन रही गौशाला, किसान सड़क पर उतरे…

16 second read
Comments Off on स्वीकृति के बाद नहीं बन रही गौशाला, किसान सड़क पर उतरे…
1
381

भाजपा सरकार भले ही प्रदेश में गौ मंत्रालय बनाकर गौवंश संरक्षण की बात करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है आज भी अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से समस्याएं जस की तस बनी हुई है आलम यह है कि लंबे वक्त से स्वीकृत एक गौशाला का निर्माण कार्य आजतक नहीं शुरू हो सका,, आवारा पशुओं से किसान अपनी खेती बचा पाने में लाचार है यही वजह रही कि आज बिरसिंहपुर क्षेत्र के रझोखर गांव के ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे में चक्का जाम कर दिया तकरीबन 3 घंटे चले इस आंदोलन में प्रशासन भी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद किसानों को समझाने में सफल हुआ और चक्का जाम खोला गया प्रशासन ने जल्द गौशाला का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।


सतना जिले की सबसे बड़ी समस्या आवारा पषुओं की है,, आवारा पशुओं के कारण आए दिन ना सिर्फ सड़क हादसे हो रहे हैं बल्कि किसानों की फसलें भी रातो रात नष्ट हो जाती है,, लिहाजा इस समस्या को हल करने के लिए प्रशासन एक कदम तो बढ़ाया लेकिन वह भी अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से ढाक के तीन पात ही रहा,, मामला बिरसिंहपुर थाना क्षेत्र के रझोखर गांव का है,, जहां महीनों पहले गौशाला बनाने की स्वीकृति और जमीन अलॉटमेंट कर दिया गया था,, लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण आज तक यहां मौके पर जमीन चिन्हित कर कार्य शुरू नहीं कराया गया ग्रामीणों ने कई बार लिखित रूप में अधिकारियों  से कार्य शुरू करने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई लिहाजा ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर आज गांव के पास से होकर जाने वाली बिरसिंहपुर सिमरिया स्टेट हाईवे मार्ग मैं चक्का जाम कर दिया सैकड़ों ग्रामीणों के सड़क पर धरना देने के कारण लंबा जाम लग गया आनन-फानन जिला प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा बड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने किसानों को समझाने में सफल हुए तब कहीं जाकर चक्का जाम खोला गया अधिकारियों ने जल्द निराकरण कर गौशाला का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

कांग्रेस सीर्ष नेतृत्व से नेता/कार्यकर्ता दिख रहे नाराज, 3 करोड़ अधिकृत पार्टी कार्यकर्ताओं कि आस्था की नही हुई परवाह, देश भर में फैले पार्टी नेताओं से नही लिया गया राय मशविरा।

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…