- नही रहे जुगुल कक्का, चिरायु अस्पताल में दुखद निधन… - 10/05/2021
- वेंटिलेटर तो बनवा दिए गए कलेक्टर साहब अब बताइए, चलाएगा कौन..? - 04/05/2021
- बुजुर्ग अपनी पत्नी की लाश साइकिल में रख अकेले ही चल पड़ा श्मशान, रास्ते पर कई बार सड़क में गिरी लाश, इंसानियत को शर्मसार करती दर्दनाक वायरल तस्वीर का क्या है सच…? - 28/04/2021
सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बढइया टोला में 17जनवरी की दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हुई थी। जिसमें एक महिला का अज्ञात व्यक्ति ने धार दार हथियार से हाँथ काट कर अलग कर दिया था।घटना का एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था जिसमें आरोपी घर से वारदात को अंजाम देने के बाद भागता हुआ दिख रहा था, 24 घंटे बाद जब महिला को होश आने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामला चौका देने वाला सामने आया है।
दरअसल इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स खुद महिला का सगा भाई विनीत पांडे है। जिसने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस की मानें तो आरोपी से पूछताछ के दौरान घटना की वजह सामने आई है जिसमें आरोपी ने बताया है कि 6 साल पहले उसकी बहन उमा मिश्रा (पीड़ित) घर से भागकर लव मैरिज कर ली थी, जिसके चलते उसके परिवार का समाजिक बहिष्कार कर दिया था। इस बात का बदला वह अपनी बहन से लेना चाहता था। यही वजह रही की उसने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ 307 का मामला कायम कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।