Home Uncategorized सतना ,घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर लूटने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सतना ,घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर लूटने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

20 second read
Comments Off on सतना ,घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर लूटने वाले 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
0
15

पुलिस अधीक्षक महोदय सतना धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलगवां निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी अर्चना दुवेदी के नेतृत्व में हमराही स्टाफ के साथ की गई बड़ी कार्यवाही।

घटना विवरण- दिनाँक 11/10/21 को फरियादी राजीव गुप्ता पिता स्व. चन्द्रभान गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर थाना रामनगर हाल बंधन बैक के सामने कृष्णनगर थाना कोलगवाँ जिला सतना रिपोर्ट किया कि कृष्णनगर मे मेरे बड़े भाई प्रमोद कुमार गुप्ता घर में ताला लगाकर रामनगर चले आये थे दिनांक 11/10/21 को कियायेदार सुबह फोन करके बताये कि भाई प्रमोद कुमार गुप्ता के घर चोरी हो गयी है जिस पर से थाना में अपराध क्र 1241/21 धारा 457,380 ता हि का क़ायम कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में आरोपियों की पतारशी हेतु मुखबिर सक्रिय करते हुए अलग-अलग टीम बनाकर हर संभावित स्थानों पर दविश दी गयी एव साईबर सेल को सक्रिय किया गया तथा जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खगाला गया,आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000रु का नगद इनाम घोषित किया गया है। उक्त प्रकरण में टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए संदेह के आधार पर चाद उर्फ चंडाल, ऊमर मोह. एवं नफीस उर्फ सिक्का को हिरासत में लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं बारीकी से पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से 04 नग सोने की चूड़ी,उमर मोहम्मद के कब्जे से 07 नग सोने की अंगूठी एवं नफीस उर्फ सिक्का के कब्जे से 01 नग सोने का हार कुल क़ीमती- 331000रु बरामद करते हुए मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं शेष माल की बरामदगी एवं अन्य मामलों में पूछताछ हेतु दिनाँक 20/02/22 तक पुलिस रिमांड प्राप्त की गई,पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पुनः बारीकी से पूछताछ की गई जिससे इनके द्वारा दिनाँक 21/10/21 में डिपो मंदिर के पास थाना के अपराध क्र 1326/21 धारा 379 ता हि के फरियादी अल्का पयासी एवं कोमल चौरसिया के 02 सोने की चैन चोरी करना भी स्वीकार किया है साथ ही इसके अतिरिक्त थाना सिविल लाईन दिनाँक 01/02/22 को फरियादी प्रकाश नारायण त्रिपाठी द्वारा सोने- चाँदी चोरी की रिपोर्ट पर कायम कराये गए अपराध क्र 77/22 धारा 457,380 ताहि को भी करना स्वीकार किया है, आरोपियों के कब्जे से सभी अपराधों में बरामदगी करते हुए आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी (1) चाद उर्फ चांडाल पिता मोहम्मद शरीफ 32 वर्ष
(2) उमर मोहम्मद पिता शेख मनौअल 19 वर्ष
(3) नफीस उर्फ सिक्का पिता अब्दुल सत्तार 45 वर्ष सभी निवासी जवान सिंह कालोनी कोलगवां।
जप्ती कोलगवां 04 नग सोने की चूड़ी, 09 नग सोने की अंगूठी, 04 नग सोने का हार,02सोने मंगलसूत्र,01सोने का लाकिट,02 जोड़ सोने का झुमका,01 सोने की बिंदी,09 नग सोने की कील,02 जोड़ी सोने के बाला,01 चाँदी का करधन, छः जोड़ी चाँदी का पायल,15 जोड़ी चाँदी की बिछिया,11 नग चाँदी के सिक्के,02 चाँदी की अंगूठी कुल क़ीमती 719699रु.
जप्ती सिविल लाईन- 02 सोने का हार,04 सोने का कंगन,01चाँदी कि करधन,02 सोने का झुमका,18 चाँदी का सिक्का,02 चाँदी का कड़ा,04 सोने की अंगूठी,01 सोने की बड़ी,01 सोने की नथ कुल कीमती- 455750रु

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

कांग्रेस सीर्ष नेतृत्व से नेता/कार्यकर्ता दिख रहे नाराज, 3 करोड़ अधिकृत पार्टी कार्यकर्ताओं कि आस्था की नही हुई परवाह, देश भर में फैले पार्टी नेताओं से नही लिया गया राय मशविरा।

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…