कटनी : स्कूल में झाड़ू लगा रही छात्राओं का वीडियो वायरल होने के बाद कटनी कलेक्टर ने तीन को नोटिस किया जारी….जाने मामला।
कटनी : एक तरफ शिवराज सरकार अपनी भांजियों को पढ़ा लिखा कर नाम वाली बनाना चाहती है तो वही उनके नुमाइंदे छात्राओ से झाडू लगवाकर उन्हे कामवाली बनाने में तुले हुए हैं। ये हम नही बल्कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो बता रहा है जो कटनी जिले के पिलौंजी माध्यमिक शाला का बताया गया जिसमे एक बच्ची झाड़ू लगाती दिख रही है बच्ची हमेशा ऐसे ही झाड़ू से अपनी कक्षा की सफाई करती है। लेकिन उसे क्या पता था कि इस बार उसका वीडियो वायरल हो जाएगा। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने 3 लोगो को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूरे प्रकरण पर स्पष्टीकरण पेश करने को कहा है जिसमे बीआरसी मनोज गौतम, प्रधानाध्यापक धनीराम भूमिया और शिक्षक मौजीलाल पटेल शामिल है।