- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।। सतना नगर निगम कार्यलाय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला पार्षद और इंजीनियर के बीच विवाद हो गया, महिला पार्षद इंजीनियर के अटेंडर को मारने के लिए चप्पल उतार ली, इसको लेकर निगम कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ, महिला पार्षद और इंजीनियर के बीच जमकर तू-तू मैं मैं हुई।

सतना जिले के नगर निगम कार्यालय में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब महिला पार्षद अपने वार्ड की जन समस्याओं को लेकर निगम कार्यालय में बैठे इंजीनियर राजेश गुप्ता के कार्यालय पहुंची, इस दौरान जन समस्याओं को लेकर वार्ड क्रमांक 1 महिला पार्षद मीना माधव इंजीनियर राजेश गुप्ता से बात कर रही थी,
और फिर दोनों के बीच बातों बातों में तू तू मैं मैं शुरू हो गई, तभी इंजीनियर राजेश गुप्ता के बाबू रमेश तिवारी ने महिला पार्षद को अपशब्द कह दिया इसको लेकर महिला पार्षद भड़क गई और चप्पल उतार कर बाबू को मारने का प्रयास किया, लेकिन मौजूद लोगों ने महिला पार्षद को पकड़ लिया,
किसी तरीके से मामला शांत हुआ तो महिला पार्षद निगम कार्यालय में बैठकर रो रही थी और निगम कमिश्नर से शिकायत करने के लिए इंतजार कर रही थी, वही जब इस बारे में इंजीनियर राजेश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने महिला पार्षद पर वसूली का आरोप लगाया है, हालांकि दोनों पक्ष है मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराने की बात सामने आई है लेकिन अभी तक दोनों पक्ष थाने नहीं पहुंचा है।