- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने बताया की प्रांताध्यक्ष भरत पटेल, प्रान्तीय प्रवक्ता विनय कनौजिया और प्रान्तीय संगठन मंत्री रामाश्रय पटेल तथा प्रान्तीय निर्णय के अनुसार आज दिनाँक 04 सितम्बर 2022 रविवार को 11 बजे से स्काउट गाइड भवन के सामने धवारी में पहले धरना और सभा की गई फिर 18 सूत्रीय मांग का ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया गया सतना जिले के प्रत्येक ब्लाक सोहावल, मैहर, ऊँचेहरा, रामनगर, अमरपाटन, रामपुर, मझगंवा, नागौद के अध्यापक शिक्षक एक साथ एक दिवसीय धरना और सभा मे हजारों की संख्या में सामिल हुये और कलेक्टर महोदय को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया।

आज के ज्ञापन में प्रमुखरूप से मांग पुरानी पेंशन लागू हो, क्रमोन्नति, समयमान वेतन के आदेश तथा अध्यापक संवर्ग के वरिष्ठता सूची में संसोधन हो। तथा सी एम राइज शालाओं में नियुक्त शिक्षकों को तीन माह से वेतन नही दिया गया उसे तत्काल पद जनरेट कराकर वेतन दिलाया जाये। और 13 सितम्बर 2022 को भोपाल पहुंचने की सबसे अपील की गई। भोपाल में बृहद आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई । आज सतना के कार्यक्रम में मुख्यातिथि रमेश प्रताप सिंह संभागीय अध्यक्ष रहे और विनय कनौजिया प्रान्तीय प्रवक्ता, रामाश्रय पटेल प्रान्तीय संगठन मंत्री, देवेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष, केशव प्रताप सिंह जिला सचिव, संभागीय सचिव सुरेंद्र सिंह, इंद्राज सिंह, स्वतंत्रत चतुर्वेदी, महेंद्र सिंह, रमेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार पटेल, आनन्द गुप्ता, महेश तिवारी, बी.एल.सिंह, ब्लाक अध्यक्ष में मुकेश सिंह, सुशील सिंगरौल, शिव कुमार सिंह, मनीष पाठक, लालमन कुशवाहा, राम सिंह, इंद्रजीत सिंह, अवधेश सिंह, कार्तिकेय द्विवेदी, मनोज विश्वकर्मा, बालेन्द्र गौतम, पुण्डरी काक्षय द्विवेदी, संतोष तिवारी, रावेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, बृजेश विश्वकर्मा, राजभान पटेल, लवकुश पटेल, उपेंद्र सिंह, के के मिश्रा, बृजभान सिंह, हाकिम सिंह, बालेन्द्र गौतम, कमलेश विश्वकर्मा, राजेश सिंह,राकेश सोनी, हरिशरण चौरसिया, अच्छे लाल सतनामी, सरयू प्रसाद विश्वकर्मा, श्रीनिवास साकेत, रत्नराज साकेत, रामू आदिवासी, सुखलाल साकेत, विनीता कुशवाहा, चंद्रवती पटेल,विनीता सिंह, किरण सिंह, नीता सोनी, रेणुका प्रजापति, निशा गौतम, अर्चना निगम , राज कली कोरी, निर्मला विश्वकर्मा, मीनाक्षी मिश्राम, गुलनाज मैडम एवं हजारों अध्यापक शिक्षक आदि।