- मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वप्ना वर्मा - 20/09/2023
- मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्करIBC24 के चुनावी सर्वे में भाजपा की हो सकती है वापसी! - 16/09/2023
- प्रियंका ने की मां नर्मदा की आरती, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके (भाजपा) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है, एमपी में अब ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे कांग्रेस! - 12/06/2023
केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 4 का ऐलान कर दिया है, जो 31 मई तक रहेगा, जिसमें नए नियम कानूनों के साथ जिला प्रशासन एवं सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी कर दिए गए है, ग्रीन और ऑरेंज जोन के शहरों को इस लॉक डाउन 4 में काफी रियायत दी गई है वही रेड जोन के शहरों में शक्ति देखने को मिल सकती है।
क्या खुलेगा
1-ऑनलाइन लर्निंग चलती रहेगी.
2-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन कोई दर्शक नहीं होगा.
3-स्टेडियम प्रेक्टिस के लिए खोले जाएंगे.
4-सरकारी दफ्तर खुलेंगे.
5-सरकारी कैंटीन चलती रहेगी.
6-राज्य सरकारों की सहमति से एक राज्य से दूसरे राज्य लोग जा सकते हैं. यातायात के साधन शुरू हो सकते हैं.
क्या बंद रहेगी
1-हवाई उड़ानें बंद रहेंगी.
2-मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी.
3-स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
4-होटल-रेस्तरां बंद रहेंगे.
5-सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम पहले की तरह बंद रहेंगे.
6-धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी.
7…स्वास्थ्य मंत्रालय के पैमानों के मुताबिक कौन सा इलाका किस जोन में होगा इसको लेकर राज्य सरकार फैसला लेगी और जो सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है उसको मानने के लिए राज्य सरकार बाध्य है.
8…इसके अलावा मोबाइल में आरोग्य सेतू एप होना अनिवार्य हो गया है.


