- मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वप्ना वर्मा - 20/09/2023
- मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्करIBC24 के चुनावी सर्वे में भाजपा की हो सकती है वापसी! - 16/09/2023
- प्रियंका ने की मां नर्मदा की आरती, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके (भाजपा) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है, एमपी में अब ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे कांग्रेस! - 12/06/2023
सतना। एसपी के निर्देश पर कोतवाली थाना अंतर्गत आयुष्मान हॉस्पिटल के पास स्थित स्पा सेंटर में आज पुलिस टीम ने छापा मारा है। पुलिस के मुताबिक लंबे वक्त से यहां संदिग्ध गतिविधियों की खबरे आरही थी। यह स्पा सेंटर रजनीश तिवारी नामक व्यक्ति का है। जो रीवा का निवाशी बताया जा रहा है जिसका सतना के साथ रीवा व कटनी में भी स्पा सेंटर है । पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि यहाँ स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार को धड़ल्ले से चलाया जा रहा था।
आज पुलिस ने प्लानिंग करके स्पा सेंटर में दबिश दी जहां आपत्तिजनक हालत में 4 युवतियों एवं चार युवकों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश भी थे कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी शैलून एवं स्पा सेंटर का संचालन नहीं होगा, बावजूद इसके स्पा सेंटर में लोगों का आना जाना देखा गया, पुलिस को स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की खबर लगी थी लिहाज आज पुलिस ने टीम गठित कर स्पा सेंटर में छापा मारा और इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
पुलिस ने स्पा में काम करने वाली 4 युवतियों समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर मामलाा पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है, कारवाही के दौरान एक लाख रुपये नगद, एक मोटर सायकल, एक स्कूटी व 14 नग मोबाईल जप्त कुल कीमत 4लाख 20हजार बताई जा रही है।
इन्हें पकड़ा गया……
पुलिस ने मसाज पार्लर से आरोपी संतोष गुप्ता पिता रामसेवक गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी खरगापुर थाना खरगापुर जिला टीकमगढ, हाल- गुप्ता कांस्ट्रक्शन मैहर हास्पिटल के पास,अनिल त्रिपाठी पिता स्व. श्री लवकुश त्रिपाठी उम्र 33 वर्ष निवासी पन्ना नाका उमरी थाना सिविल लाईन सतना , स्पा सेंटर का मैनेजर- अरुण त्रिपाठी पिता अशोक त्रिपाठी उम्र 34 वर्ष निवासी ब्लाक कालोनी सतना रोड अमरपाटन थाना अमरपाटन जिला सतना,रामराज सिंह पटेल पिता अभयराज सिंह पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी करहिया थाना चोरहटा जिला रीवा हाल- जवाहरनगर सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना
एवं चार युवतियां को दबोचा है।