सतना जिले में सीटू मजदूर यूनियन नेता मनीष शुक्ला की अंधी हत्या का खुलाशा हुया , जिले के इतिहास में पहली बार किसी फैक्ट्री प्रवंधन के गिरेवान तक पुलिस , पहुची और फैक्ट्री के एच आर हेड को आरोपी बनाया गया ,इस हत्याखण्ड मे पुलिस ने नौ लोगो को। गिरफ्तार किया है तीन फरार है ।इस हत्याकांड की शाजिस फैक्ट्री प्रवंधन ने रखी थी और भाड़े के गुंडों का इस्तेमाल किया था इसके लिए दो लाख खर्च करने की पुस्टी हुई ।
सतना जिले के मैहर केजेएस सीमेंट प्लांट के मजदूर नेता मनीष शुक्ला पर 19 सितंबर को तीन नकाब पोस बदमासो ने जानलेवा हमला किया था ,उपचार के दौरान 24 सितंबर को मजदूर नेता की मौत हो गई थी ।मजदूर नेता की की हत्या के बाद केजेएस सीमेंट प्लांट में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया था ।करीब 12 घण्टे तक प्रदर्शन चला और मजबूरन फैक्ट्री प्रवंधन को मजदूर नेता के परिजन को कम्पेशन देना पड़ा ।पुलिस ने इस हत्याकांड के खुलाशे के लिए तीन अलग अलग टीम बनाई ,, , मनीष हत्याकांड का आज खुलाशा हुया ,इस हत्याकांड में केजेएस सीमेंट प्लांट के एचआर हेड संजय सिंह सहित 12 लोगो को आरोपी बनाया गया जिंसमे 9 लोगो को गिरफ्तार किया गया है । तीन आरोपी फरार है