Home Uncategorized नवरात्रि में सतना-कटनी के बीच चलेगी 12 कोच की मेला स्पेशल ट्रेन, चैत्र नवरात्र के दौरान मैहर में 14 ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज,

नवरात्रि में सतना-कटनी के बीच चलेगी 12 कोच की मेला स्पेशल ट्रेन, चैत्र नवरात्र के दौरान मैहर में 14 ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज,

14 second read
Comments Off on नवरात्रि में सतना-कटनी के बीच चलेगी 12 कोच की मेला स्पेशल ट्रेन, चैत्र नवरात्र के दौरान मैहर में 14 ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज,
0
38

मैहर नवरात्र मेला में आने-जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अप-डाउन की 14 ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाकौशल और विंध्य के यात्रियों को नवरात्र का तोहफा दिया है। लंबी दूरी की ये सभी ट्रेनें 22 मार्च से लेकर 5 अप्रेल तक मैहर स्टेशन में दो मिनट के लिए खड़ी होंगी। इसके अलावा स्थानीय दर्शनार्थियों के लिए सतना और कटनी के बीच मेला स्पेशल मेमू चलाई जाएगी। मैहर में पहले से 78 ट्रेनों का स्टॉपेज है।

नवरात्र के अवसर पर रेलवे ने शारदा मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए मैहर मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन 01129/01130 कटनी-सतना-कटनी मैहर मेला स्पेशल 22 मार्च से 5 अप्रेल तक 16-16 फेरे चलाई जाएगी। खास बात यह है कि मैहर मेला स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित रहेगी और सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन 01129 कटनी से सतना मैहर मेला स्पेशल 22 मार्च से 5 अप्रेल तक तक प्रतिदिन कटनी स्टेशन से सुबह 5:45 बजे प्रस्थान कर पटवारा 5:56 बजे, झुकेही 6:10 बजे, पकरिया रोड 6:25 बजे, अमदरा 6:38 बजे, घुनवारा 6:45 बजे, भदनपुर 7:10 बजे, मैहर 7:40 बजे, उचेहरा 07:55 बजे, लगरगवां 8:50 बजे और 9:10 बजे सतना स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 01130 सतना से कटनी मैहर मेला स्पेशल प्रतिदिन सतना स्टेशन से सुबह 10:40 बजे प्रस्थान कर लगरगवां 10:50 बजे, उचेहरा 11:03 बजे, मैहर 11:25 बजे, भदनपुर 11:58 बजे, घुनवारा 12:28 बजे, अमदरा 12:48 बजे, पकरिया रोड 13:00 बजे, झुकेही 13:13 बजे, पटवारा 13:25 बजे और 13:40 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 12 कोच रहेंगे।

11056 गोरखपुर -एलटीटी

11060 छपरा -एलटीटी

12670 छपरा-चैन्नई

11068 फैजाबाद -एलटीटी

12168 मडुआडीह-एलटीटी

19052 मुजफ्फपुर- वलसाड़

15946 दरभंगा-एलटीटी

19046 छपरा-सूरत

12294 प्रयागराज-एलटीटी

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…