प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल से माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है. उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा. अतीक अहमद और अशरफ सहित मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश किया जाएगा.
साबरमती से प्रयागराज सड़क मार्ग से लाया जाएगा,
अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है. प्रयागराज लाने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम आज साबरमती जेल पहुंची थी. मिली जानकारी के अनुसार माफिया अतीक को लाने यूपी एसटीएफ के जवान दो बख्तरबंद गाड़ियों में वहां पहुंचे थे. साबरमती से लेकर प्रयागराज तक के सड़क मार्ग की दूरी 1170 किलोमीटर लंबी है. इसे तय करने में लगभग 21 घंटे तक लग सकते हैं.
प्रयागराज जेल में रखा जा सकता है अतीक को
साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंचने के बाद सुरक्षा को देखते हुए माफिया अतीक अहमद को कोर्ट में पेशी होने से पहले तक प्रयागराज जेल में रखा जा सकता है. इसके लिए वहां सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है. पुलिस अफसरों ने इसके लिए सुरक्षा चार्ट भी तैयार किया है,