मझगवां थाना क्षेत्र के चितहरा गांव अंतर्गत हरदुआ नाला के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड किनारे झाड़ियों में घुस गई, दुर्घटना में राजेश साकेत पिता बाबूलाल साकेत उम्र 35 वर्ष की मृत्यु मौके पर ही हो गई, जबकि मनसुखलाल साकेत पिता रामदीन साकेत उम्र 55 वर्ष निवासी कामा खोया थाना धारकुंडी गंभीर रूप से घायल हैं जिसे मझगवां थाना पुलिस की मदद से सीएचसी मझगवा लाया गया, व स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कर दिया गया है।