Home Uncategorized नही रहे जुगुल कक्का, चिरायु अस्पताल में दुखद निधन…

नही रहे जुगुल कक्का, चिरायु अस्पताल में दुखद निधन…

15 second read
Comments Off on नही रहे जुगुल कक्का, चिरायु अस्पताल में दुखद निधन…
0
697

सतना से रैगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन आज भोपाल के चिरायु अस्पताल में हो गया,, पूरा क्षेत्र इन्हें जुगल कक्का के नाम से जानता था,, विधायक जुगल किशोर बागरी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सतना के निजी अस्पताल में भर्ती थे,, जहां हालत बिगड़ने के कारण इन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि विधायक जुगल किशोर बागरी कोरोना से रिकवर हो चुके थे और अस्पताल में ही उनका इलाज जारी था इस दौरान हृदय गति रुकने के कारण उनका दुखद निधन हो गया,, विधायक जुगल किशोर बागरी के बारे में बात करें तो यह क्षेत्र के बेहद लोकप्रिय नेता के रूप में थे भारतीय जनता पार्टी से पांच बार विधायक रहे,, विधायक जुगल किशोर बागरी मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं,, अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत में इन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा था,, लेकिन 90 के दशक के बाद 1993 से 2008 तक लगातार चार पंचवर्षी चुनाव जीत कर खुद को एक लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित किया था,, आपको बता दें कि 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में इन्होंने खुद को चुनाव से पीछे कर लिया और अपने बेटे को चुनाव लड़ाया,, हालांकि उनके पुत्र पुष्पराज बागरी चुनाव नहीं जीत सके और बीएसपी प्रत्याशी उषा चौधरी ने चुनाव जीता,, 2018 के विधानसभा चुनाव में जुगल किशोर बागरी एक बार फिर भाजपा से टिकट लेकर मैदान में उतरे और विधायक बने विधायक जुगल किशोर बागरी 78 वर्ष के थे उनके निधन के बाद क्षेत्रवासियों में शोक की लहर देखी जा रही है।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ पूर्व संघ प्रचारक हुए मुखर, ड्रग्स की लेन-देन का वीडियो हुआ था वायरल

Author Recent Posts admin Latest posts by admin (see all) राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द…