मध्यप्रदेशसतना

Satna:बेटे एवं पत्नी ही निकले पति के हत्यारे, पुलिस ने पत्नी एवं बेटे को किया गिरफ्तार

सतना।।दिनाक 10.08.22 को आरोपीगण अवध किशोर लोध पिता राम खेलावन लोध उम्र 19 वर्ष (मृतक का बेटा) व शुसीला लोध पति राम खोलावन लोध उम्र 45 वर्ष (मृतक की पत्नी ) दोनो निवासी ग्राम महतौपुरवा पाथर कछार थाना बरौधा जिला सतना म. प्र, व्दारा मृतक राम खेलान पिता राम कृपाल लोध उम्र 53 वर्ष की पुराने विवाद के चलते अपनी पत्नी सुशीला व लडका अवध किशोर को मा बहन की गन्दी गन्दी गालिया देता था व बोलता था कि मेरी पत्नी का मेरे लडके से अवैध संबध है रात मे खटिया के चरमराने की आवाज आती है जिससे आये दिन राम खेलावन का अपनी पत्नी व लडके से झगडा होता रहता था इसी बजह से राम खेलावन के पत्नी व लडके ने मिलकर राम खेलावन के सिर मे पहले कील ठोके थे बाद मे गले मे रस्सी से फासी लगाकर हत्या कर दिये है डाक्टर की पी.एम. रिपोर्ट मे मृत्यु का कारण सिर मे आई चोटो व गले मे फासी लगने की वजह से हुई लेख किया है मर्ग जाच एवं पी. एम. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद उक्त आरोपी गणो के विरूध्द अपराध क्र.133/22 धारा 302,201,34 ताहि. कायमकर विवेचना लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक सतना, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सतना एवं एसडीओपी महोदय चित्रकूट के दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी बरौधा आरोपी गणो की पता तलास किया जो अपने गृह ग्राम महतौपुरवा पाथर कछार मे दस्तयाब हुये आरोपीगणो से पूछताछ किया जो जुर्म करना स्वीकार किये आरोपीगणो की पता तलास किया जो अपने ग्राम महतौपुरवा पाथर कछार मे दस्तयाब हुये जिन्हे गिरफ्तरा कर आज दिनाकं 01.09.22 को माननीय न्यायालय चित्रकूट पेस किया बाद केन्द्रीय जेल सतना भेजा गया ।थाना प्रभारी बरौधा निराक्षक राजेश पटेल सउनि गणेश रावत सउनि बाबूलाल रावत प्र. आर. 729 राम सखा कोल, आर. 957 रविकान्त यादव , 780 विकेश पटेल , 995 अभय सिहं , 889 विजय यादव, 954 दिनेश अंशोलिया, म. आर. 1070 रीसू केशरवानी थाना बरौधा की रही ।

Related Articles

Back to top button