राज्यपाल से मिलकर CM कमलनाथ ने कहा-फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है सरकार, वहीं सिंधिया समर्थक MLA बेंगलुरू से रवाना,

भोपाल. मध्य प्रदेश में पल-पल बदलते घटनाक्रम के बीच सीएम कमलनाथ आज राज्यपाल लालजी टंडन से मिले. राजभवन में ये मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा कि सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. स्पीकर जो तारीख चाहें तय कर सकते हैं.उधर खबर है कि बेंगलुरु से सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायक भोपाल आ रहे हैं. वो सिंधिया के नामांकन दाखिल करते वक्त मौजूद रहेंगे.इस बीच संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह का बयान आया है कि कोरोना वायरस के कारण 16 मार्च से होने वाला विधानसभा का सत्र आगे बढ़ाने पर विचार हो रहा है.
राजनीतिक गहमा-गहमी और उठापटक के बीच सीएम कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंचे. गुरुवार रात ही गवर्नर भोपाल लौटे. सीएम के चेहरे पर मुस्कान थी और राजभवन में अंदर जाने से पहले मीडिया के सामने विक्टरी का साइन दिखाते हुए वो अंदर दाखिल हुए. अंदर राज्यपाल से मिले और उन्हें पत्र सौंपा.
