Home Uncategorized मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

4 second read
0
2
523

सतना: की कोलगावां थाना पुलिस ने मुन्ना भाई एमबीबीएस को गिरफ्तार किया है, जो एमबीबीएस की फर्जी डिग्री लेकर कई मेडिकल संस्थानों में काम कर रहा था, फर्जी डॉक्टर को रीवा से गिरफ्तार किया गया है, जिसने बजाज फाइनेंस कंपनी से 13 लाख 90 हजार का लोन ले रखा था। ईएमआई ना जमा करने पर फाइनेंस कंपनी ने थाने में शिकायत की और जांच में यह फर्जी डॉक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


फर्जी एमबीबीएस की डिग्री के आधार पर बजाज फाइनेंस से 13 लाख 90 हजार का लोन लिया था। यह एमबीबीएस डिग्री अरुण त्रिपाठी नामक डॉक्टर की बताई जा रही थी। लोन की ईएमआई ना जमा करने पर फाइनेंस कंपनी ने सतना के कोलगावां थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि अरुण त्रिपाठी के नाम से एमसीआई में कोई भी डॉक्टर रजिस्टर्ड नहीं है, लिहाजा सतना पुलिस ने इस फर्जी डॉक्टर को रीवा से गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अरुण अरुण त्रिपाठी नामक यह फर्जी डॉक्टर सतना की कई मेडिकल संस्थानों में काम कर चुका था और एक फर्जी क्लीनिक भी सतना में चलाता था। वर्तमान में यह रीवा में डॉक्टरी पेशा को अंजाम दे रहा था। सतना पुलिस ने रीवा से इस मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर अरुण त्रिपाठी ने वर्ष 2010 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में एमबीबीएस एवं एम्स जोधपुर राजस्थान की एमएस कि फर्जी डिग्री बीकानेर से बनवा कर यह डॉक्टरी का काम कर रहा था। आरोपी के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए न्यायालय में पेश किया है जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है।

Load More Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…