सतना: के नागौद थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय छात्र की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें कृष्ण कुमार पांडे नामक बच्चे की बड़ी ही बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, घटना उस वक्त की है जब कृष्ण कुमार अपने घर पर अकेला था पुलिस ने अज्ञात हमलावर के ऊपर हत्या का मामला कायम करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
नागौर स्थित साईं मंदिर के पास के एक मकान में रहने वाले पांडे परिवार के घर में उस वक्त मातम पसर गया जब 13 वर्षीय कृष्ण कुमार पांडे की लहूलुहान लाश अपने ही घर में मिली, कृष्ण कुमार के पिता गल्ले के व्यापारी हैं जो कि अपने निजी कार्य से घर के बाहर थे घर के बाकी सदस्य भी घर में मौजूद नहीं थे कृष्ण कुमार घर पर अकेला था मृतक का भाई जब शाम घर वापस आया तो उसे कृष्ण कुमार की लाश देखने को मिली और बाहर का दरवाजा खुला हुआ था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। प्रथम दृष्टया मौके पर जांच करने पर पुलिस ने पाया कि किसी धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया गया है। लिहाजा पुलिस ने हत्या का मामला अज्ञात लोगों पर कायम किया है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस के हाथ कोई भी सबूत नहीं लगा है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।