- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।।विधायक नारायण त्रिपाठी आज चित्रकूट जाते समय कोठी बराकला के पास लगी पुलिस वाहन चेकिंग को लेकर कहा है कि मैंने देखा कि दोनों तरफ सैकड़ों लोग पुलिस से बचने के लिए खड़े हैं कई लोग अस्पताल जाना चाहते हैं कई लोग अपने काम से सतना आ रहे हैं अधिकतर गरीब सामान्य छोटे व्यापारी लोग हैं, कई विद्यार्थी लोग हैं जो पढ़ाई के लिए सतना आ रहे हैं निश्चित रूप से कई लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया जिनके पास इतने पैसे नहीं है वह जुर्माना दे सकें ,डरे खड़े हैं, यह सरासर गलत है पुलिस उनको समझाएं लेकिन

टारगेट के नाम पर अनाप-शनाप वसूली ना करें लोग डर के मारे वापस लौट रहे हैं पुलिस लोगों को डराए नहीं समझा-बुझाकर उनको जाने दे, अधिकांश लोग इलाज के लिए आते हैं मगर पुलिस के डर के वजह से लौट रहे हैं यह सब अच्छी बात नहीं है यदि इस पर वरिष्ठ अधिकारी ठीक तरीके से काम नहीं करते तो उसे जन आंदोलन बनाना पड़ेगा, इस घटनाक्रम लोग को लेकर अभी सरकार को अवगत करा रहा हूं इसमें सुधार की जरूरत है,,