- मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वप्ना वर्मा - 20/09/2023
- मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्करIBC24 के चुनावी सर्वे में भाजपा की हो सकती है वापसी! - 16/09/2023
- प्रियंका ने की मां नर्मदा की आरती, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके (भाजपा) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है, एमपी में अब ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे कांग्रेस! - 12/06/2023
नामांतरण में भी सौदेबाजी जानकारी
सरकारी जमीनों को बेचने के जो मामले सामने आए हैं कोलगवां हल्के की आराजी नंबर 91/6/8 का रकबा 2 एकड़ का नामांतरण हो चुका है जबकि कवर नाम टॉकीज के सामने बांध की 32 एकड़ सुगरा बेगम के नाम दिए गए आदेश पर नामांतरण नहीं हो पाया है इसी तरह इसी हल्के की दूसरी भूमि 236/1 का मामला भी नामांतरण में फिलहाल उलझा हुआ है इसी तरह 235-238, 160,161,162 के अलावा सतना मोजा की आराजी क्रमांक 136/1,137 के अंश भाग 32175 तथा 12400 वर्ग फीट भूमि नियम विरुद्ध तरीके से निजी स्वामित्व में कर दी गई थी जबकि नजूल अधिकारी के प्रतिवेदन को नजरअंदाज कर ऐसा आदेश दिया गया जो अब विधानसभा तक पहुंच चुका है।
सतना की राजनीति में सक्रिय एक प्रदेश पदाधिकारी व एक जिला पदाधिकारी भी फर्जी कमाई में लिप्त,
सरकारी जमीनों को निजी स्वामित्व में किए जाने के प्रकरणों में पूर्व के जिले के बड़े अधिकारी भर ही नहीं बल्कि यहां के भाजपा के वरिष्ठ नेता भी लिप्त हैं। सूत्र बताते हैं कि पार्टी के एक प्रदेश पदाधिकारी और जिले के एक जिम्मेदार पदाधिकारी के दबाव में यह सारा खेल खेला गया है जो आम जनमानस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मुद्दे को लेकर कहीं ना कहीं पार्टी संगठन में भी मतभेद सामने आ रहे हैं।