- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।। दिनाँक 05/08/22 फरियादिया मिदिलिया पति स्व. सुरईया चौधरी उम्र 65 वर्ष निवासी मोहारी थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) का थाना उपस्थित आकर अपनी नातिन अंजना चौधरी ( बदला हुआ नाम ) उम्र 14 वर्ष 09 माह के गुम जाने/किसी अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर करने पर थाना नागौद में धारा 363 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना गुमशुदा की पता तलास आस- पास के ग्राम एवं उसके रिस्तेदारी में करता रहा किन्तु कोई पता नही चल सका था । पता तलास दौरान अपृहता कुमारी अंजना चौधरी ( बदला हुआ नाम ) की नेशनल हाइवे पन्ना सतना मार्ग पर नागौद में होने की सूचना प्राप्त होने पर मुखबीर के बताये स्थान पर हमराही स्टाफ के रवाना होकर मौके से दस्तयाब किया । दस्तयाबी उपरान्त पूछतांछ गुमशुदा बालिका कुमारी अंजना चौधरी ( बदला हुआ नाम ) से पूछताँछ की गई जिसने पूछताँछ पर अरुण चौधरी निवासी दुआरी थाना सिंहपुर के द्वारा शादी का झाँसा देकर मिलने हेतु बुलाकर खजुराहो बाद बाम्बे में ले जाकर मंदिर में शादी करना पश्चात फरीदाबाद ( हरियाणा ) ले जाकर किराये का कमरा लेकर पत्नि की तरह शारीरिक

संबंध बनाना बताई । आरोपी उपरोक्त का यह कृत्य धारा 366,376(2)(n),376(3),506 भादवि 5/6 पाक्सो के तहत प्रमाणित पाये जाने से आरोपी अरुण चौधरी पिता बिहारीलाल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी दुआरी थाना सिंहपुर जिला सतना (म0प्र0) को आज दिनाँक 13/09/22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी –
1- अरुण चौधरी पिता बिहारीलाल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी दुआरी थाना सिंहपुर जिला सतना (म0प्र0)
सराहनीय भूमिका –निरी. राजेन्द्र मिश्रा, उनि. अभिलाषा नायक , उनि. अशोक कुमार सिंह सेंगर , प्रआर. निरंजन
मेहरा, आर. अखिलेश्वर सिंह , वीर बहादुर सिंह, अनुराग पाण्डेय, मआर. रोशनी सिंह, निशा अहिरवार ।