- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।। मामला है सतना जिले के पंचायत नयागांव जनपद पंचायत सोहावल जिला सतना इन दिनों सरकारी दुकान के सेल्समैन के घोटाले चरम पर है ग्राम वासियों को माह जुलाई में शासन के द्वारा प्रदान किए गए राशन में दो माह के स्थान पर एक ही माह के राशन का वितरण किया गया है जबकि दूसरे माह का राशन गायब कर दिया गया है इसी प्रकार माह अगस्त में एक भी दिन शासकीय उचित मूल्य की दुकान को नहीं खोला गया और ना ही माह अगस्त में राशन का वितरण किया गया शासन के द्वारा श्रीमती शारदा सिंह कुशल

सम्मान के रूप में नियुक्त किया गया है लेकिन शैलजा सिंह के स्थान पर उनके देवर श्री गजे सिंह के द्वारा दुकान का संचालन लगातार किया जाता है एवं शिकायत करने पर ग्राम नयागांव के ही इनके सहयोगी श्री भोला प्रसाद मिश्रा एवं अन्य के द्वारा राशन से नाम कटवा कड़वा देने देने की धमकी दी जाती है एवं कहा जाता है जहां शिकायत करनी हो कर दो हमारा कुछ नहीं होने वाला साथ ही उनके सहयोगी के द्वारा राशन वितरण के पूर्व भी घर-घर जाकर के अंगूठा लगवा लिया जाता है एवं अंगूठा लगाने की स्थिति में धमकाया जाता है कि आप को तत्कालीन माह में गल्ला नहीं दिया जाएगा