- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस एम उपाध्याय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही

फरियादिया सुन्दरलली सोंधिया पत्नी शिवशंकर सोधिया उम्र 50 वर्ष निवासी धवारी सतना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27.08.2022 को रात्री करीबन 09-10 बजे के बीच धवारी चौराहा मोड के पास से सब्जी लेकर पैदल अपने घर जा रही थी तभी एक लडका पीछे से दौडते हुए आया और झपट्टा मारकर मेरे गले से सोने की चैन खींच कर भाग गया । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली सतना मे अपराध क्रमांक 506/2022 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना के पुलिस व्दारा फरियादिया से विधिवत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी के हुलिया के संबंध मे जानकारी जुटाई गई, घटना स्थल के आस पास लगे कई सी.सी.टी.व्ही फुटेज देखे गए, तो पुलिस को एक संदेही पर शक हुआ । उक्त संदेही के बारे मे जानकारी जुटाने एवं पकडने के लिए मुखबिर मामूर किए गए । तभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया का एक व्यक्ति अपाचे लिए हुए शहर मे घूम रहा है । जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए पकडा गया । जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शेरू खान उर्फ मोहम्मद आकिब निवासी नजीराबाद का होना बताया। जिससे घटना के संबंध मे पूछताछ की गई तो पहले घटना नही करना बताता रहा, परंतु जब पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो अपने साथी नीलेश उर्फ पियूश विश्वकर्मा के साथ अपाचे बाईक से घटना घटित करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा संदेही शेरू खान के बताए अनुसार उसके साथी पियूश विश्वकर्मा को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, जिसने बताया कि दोनो लोग शहर मे घटना घटना घटित करने के उद्देश्य से घूम रहे थे, तभी धवारी चौराहा के पास से एक महिला पैदल पैदल सब्जी लेकर जाते हुए दिखी जो चैन पहने हुए थी, तो हम दोनों लोग उसका पीछा करने लगे, जैसे ही महिला अंदर गली मे घुसी तो शेरू खान वही पर बाईक लेकर खडा हो गया एवं मैं दौडकर झपट्टा मारकर महिला की चैन खींचकर भाग लिया और शेरु खान के साथ बाईक में बैठकर वहां से भाग निकले । पुलिस द्वारा दोनो आरोपी शेरू खान एवं पियुश विश्वकर्मा के कब्जे से चैन का टूटा हुआ आधा – आधा हिस्सा कीमती करीबन एक लाख रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर की अपाचे बाईक विधिवत जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जिन्हे आज दिनांक 07.09.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
जप्त मशरुका- एक नग सोने की चैन कीमती करीबन एक लाख रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर की अपाचे बाइक कीमती करीबन एक लाख रुपये कुल मशरुका कीमती करीबन दो लाख रुपये ।
गिरफ्तार आरोपियो को विवरण- 01. मोहम्मद आकिब उर्फ शेरू खान पिता स्व. मोहम्मद मुबारक उम्र 28 वर्ष निवासी पेट्रोल पंप के पास नजीराबाद सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना
- नीलेश विश्वकर्मा उर्फ पियूश पिता रामभुवन विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी नादन टोला अमरपाटन थाना अमरपाटन जिला सतना हाल- खेरमाई रोड सतना