- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने आधार डाटा संग्रहण के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने और निर्वाचक नामावली के आधार डाटा संग्रहण के कार्य में लापरवाही बरतने पर विधानसभा क्षेत्र रामपुर बघेलान के मतदान केन्द्र क्रमांक 224 बीदा के बीएलओ रामकिशोर साकेत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आधार संग्रहण कार्य के लिये संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरहटा के प्राथमिक शिक्षक रामकिशोर साकेत की ड्यूटी मतदान केन्द्र क्रमांक 224 बीदा में बीएलओ के रुप में लगाई गई थी। लेकिन श्री साकेत द्वारा आधार संग्रहण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रुचि नहीं ली गई एवं आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुये कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही और स्वेच्छाचारिता बरती गई। जिसके फलस्वरुप रामकिशोर साकेत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सतना नियत किया गया है।