- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
सतना।14 सितंबर,सतना जिले के सिविल अस्पताल मैहर में एक बालिका संतोषी केवट को जमीन में बिठाकर ब्लड ट्रांसफ्यूजन किये जाने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर कलेक्टर अनुराग वर्मा ने घटना को संज्ञान में लेकर सी एम एच ओ डा अशोक अवधिया को मौके पर पहुंच कर जांच करने के निर्देश दिए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि 15 वर्षीय बालिका संतोषी केवट को हीमोग्लोबिन अत्यंत कम होने पर मैहर अस्पताल में बिस्तर अनुपलब्ध होने से जमीन में बेड लगाकर ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा रहा था।मौके पर पहुंच कर बालिका को बेड की व्यवस्था करवाई गई और ट्रांसफ्यूजन किये जाने के बाद बालिका अपने घर चली गई है।ब्लड ट्रांसफ्यूजन की मरीज को उचित व्यवस्था नहीं करने पर मैहर अस्पताल के प्रभारी डा प्रदीप निगम की एक वेतन वृद्धि और स्टाफ नर्स अंजू सिंह की दो वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए जाकर दाण्डिक कार्यवाही की गई है।