- राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द आएगी ये नई पॉलिसी, प्रस्ताव तैयार, इस तरह मिलेगा लाभ - 24/04/2023
- हाई प्रोफाइल SEX रैकेट का भंडाफोड़: एक रात के 80 हजार…ये अभिनेत्री चलाती थी जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहकों को करती थी मॉडल्स सप्लाई - 22/04/2023
- Sukanya Samriddhi Yojana: नए साल में आपकी बेटी बनेगी लखपति, जाने कैसे करें निवेश? - 28/12/2022
मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने बड़ी घोषणा की है। प्रदेश में जिसे भी अपनी आजीविका चलाने के लिए रोजगार की तलाश होगी। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए महत्वपूर्ण आयोजन किए जा रहे हैं। साथ ही सीएम शिवराज मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा देंगे। 29 सितंबर को 5521 करोड़ 51 लाख के औद्योगिक क्लस्टर औद्योगिक क्षेत्र और इनक्यूबेशन सेंटर के शिलान्यास और भूमि पूजन सहित उन का लोकार्पण किया जाएगा। इससे एक तरफ जहां कई जिलों को लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ लगभग 59000 व्यक्तियों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

दरअसल सीएम शिवराज ने कहा कि जिस भी युवा को मध्यप्रदेश में रोजगार चाहिए होगा। उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम शिवराज ने स्पष्ट किया है कि युवा सहित पूरे देश के ऐसे सभी लोग जो जीविका चलाने के लिए काम करना चाहते हैं, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। इसके लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश में रोजगार दिवस पर राष्ट्रीय स्तरीय जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। 11 जिले के 19 औद्योगिक कलेक्टर का शिलान्यास किया जाएगा और 4 जिलों के 3 औद्योगिक कलस्टर एक औद्योगिक क्षेत्र और दो इनक्यूबेशन सेंटर सहित एक स्टार्टअप सेंटर का भी लोकार्पण किया जाएगा।इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में विभिन्न शिलान्यास के साथ हितग्राहियों को भी बड़ा लाभ देने की तैयारी की गई है। हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। सीहोर जिले के बुधनी में लोकार्पण और शिलान्यास के साथ राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री 4 जिले के युवाओं से संवाद भी करेंगे। मामले में अधिक जानकारी देते हुए एमएसएमई विभाग के सचिव पी नरहरि ने बताया कि 11 जिले के 16 औद्योगिक कलेक्टर 3 औद्योगिक क्षेत्र का भूमि पूजन किया जाएगा। साथ ही ऋण स्वीकृति और वितरण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे इंदौर नीमच भोपाल बुरहानपुर के क्लस्टर उद्यमियों से संवाद किया जाएगा।इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, आजीविका मिशन, रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, रविदास स्वरोजगार योजना, अंबेडकर आर्थिक कल्याण, और प्रधानमंत्री सो निधि योजना के तहत 202429 युवाओं को स्वरोजगार के लिए वितरित करने की संभावना है।