Home मध्यप्रदेश अमरपाटन विधायक ने CMO को दी जान से मारने की धमकी…

अमरपाटन विधायक ने CMO को दी जान से मारने की धमकी…

15 second read
0
0
1,669

सतना: जिले के अमरपाटन विधानसभा से भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल एक बार फिर विवादों में है इस बार अमरपाटन विधायक के ऊपर अब विकास कार्यों के नाम पर हुए फर्जीवाड़े पर पर्दा डालने के लिए दवाब बनाना और जान से मारने की धमकी के गंभीर आरोप लगे है आरोप लगाने वाले भी नगर परिषद के सरकारी अफसर है जिन्होंने अपनी पीड़ा रीवा संभाग के कमिश्नर से लिखित में दर्ज कराई है रीवा संभाग के कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देख सतना एसपी को पत्र लिख कार्यवाही करने को कहा है।

अमरपाटन से भाजपा विधायक रामखेलावन पटेल के खिलाफ नगर परिषद में अवैधानिक दखल और विकास कार्यों में बाधा डालने की यह कोई पहली बार शिकायत नही हुई है , विधायक के खिलाफ इसके पहले भी CMO और प्रभारी अध्यक्षों ने शिकायत की है लेकिन विधायक अपने रुतबे के कारण हमेशा बच जाते है।इसके पहले नगर परिषद रामनगर के प्रभारी अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने भी कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए विधायक पर गंभीर आरोप लगा कर कहा था कि विधायक दुर्भावनावश अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए विकास कार्यों में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही परिषद के कामों में अनावश्यक अवैधानिक दबाव डालने का भी गंभीर आरोप लगाया है। ऐसा ही मामला इस बार भी पुलिस के पास पहुंच चुका है जिसमें एक तरफ सत्ता पक्ष का पावरफुल विधायक है तो दूसरी तरफ एक अदना सा सरकारी कर्मचारी, विधायक के रुतबे के कारण अब तक कोई कानूनी कार्यवाही नही हुई है उल्टा CMO शिकायत करने के बाद छुट्टी में चले गए है सतना एसपी का कहना है कि उन्हें CMO ने सीधे शिकायत नही की है, उन्हें दूसरे माध्यमों से दोनों पक्षों की शिकायत मिली है जिस पर जांच की जा रही है।

Load More Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ पूर्व संघ प्रचारक हुए मुखर, ड्रग्स की लेन-देन का वीडियो हुआ था वायरल

Author Recent Posts Amit Latest posts by Amit (see all) नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ…