Uncategorizedमध्यप्रदेशसतना

घायल के पास 6 जिंदा कारतूस व पिस्टल मिले

शुक्रवार रात करीब 11,30 बजे रामपुरबघेलान के कुर्मियानटोला निवासी पवन सिंह दो पहिया से सतना से रामपुर जा रहा था तभी तेज रफ्तार की वजह से उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिसकी वजह से उसके सिर और चेहरे में गंभीर चोट लगी स्थानीय लोगो की सूचना पर 108 एम्बुलेन्स मौके पर आई और घायल को जिला अस्पताल ले गई सूचना पा कर पहचान करने के लिए पुलिस वहाँ पहुची और जेब की तलासी में घायल की जेब से 6 कारतूस व कट्टा बरामद हुआ घायल होने की वजह से पूछताछ नही हो पाई बताया गया कि युवक की हालत काफी गंभीर है जिससे उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है कट्टा और कारतूस पुलिस के पास जब्त है

रात में कट्टा और कारतूस कहाँ और क्यों लेकर जा रहा थ इसकी जानकारी अभी नही हो पाई

Related Articles

Back to top button