मध्यप्रदेशसतना

सतना में कंपनियों की साठगांठ से बिक रही नंबर 2 की सीमेंट,


सतना. जिले में 2 नंबर की शराब धड़ल्ले से बिक रही है। इसमें सीमेंट कंपनी के कर्मचारी, ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक का गिरोह काम कर रहा है। हाल ही में बरौंधा थाना इलाके के पहाड़ीखेरा मार्ग तरफ खुले ढाबों में पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से बेंचने के लिए रखी सीमेंट जब्त की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कठवरिया तिराहा से लगे ढाबों में भोजन की आड़ में चोरी की सीमेंट बेंचने का अवैध कारोबार चल रहा है। बरौंधा थाना प्रभारी राजेश पटेल ने एक टीम लेकर ढाबों में रेड मारी। तलाशी के दौरान रैकवार ढाबा से 60 बोरी सीमेंट मिली। कुछ ही दूर पर मनोज ढाबा में पुलिस ने 15 बोरी सीमेंट जब्त की। वहीं शनिवार भोर में करीब 150 बोरी सीमेंट जब्त की गई है।
टीआइ पटेल ने बताया कि ढाबा संचालकों विनोद रैकवार व मनोज चतुर्वेदी के खिलाफ ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम १९५५ के तहत प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी लंबे अर्से से अवैध तरीके से सीमेंट बेंचने में संलिप्त थे। पुलिस ने बताया कि ढाबा संचालक २०० रुपये प्रति बोरी सीमेंट बेंचते थे जिससे इनका माल हाथोहाथ बिक जाता है। कठवरिया के आसपास कई ढाबा संचालक चोरी की सीमेंट के कारोबार में लिप्त बताए जा रहे हैं।

ट्रकों से निकालते थे सीमेंट
इस मार्ग से पन्ना व नागौद व कालिंजर तरफ सीमेंट से लोड ट्रकों का दिनभर आना जाना होता है। ट्रक चालक ढाबों में खाना खाने व विश्राम करने को रुकते हैं। इसी दौरान ढाबा संचालक हर ट्रक से कुछ बोरियां पार करा देते हैं। कई ट्रक चालक भी औने-पौने दाम में ढाबा संचालकों को सीमेंट की कुछ बोरियां बेंच देते हैं।

Related Articles

Back to top button