Home Uncategorized जुआ की फड़ में पुलिस का छापा एक दर्जन जुआरी पकड़े, मझगवां में चल रही थी जुएँ की फड़,

जुआ की फड़ में पुलिस का छापा एक दर्जन जुआरी पकड़े, मझगवां में चल रही थी जुएँ की फड़,

4 second read
Comments Off on जुआ की फड़ में पुलिस का छापा एक दर्जन जुआरी पकड़े, मझगवां में चल रही थी जुएँ की फड़,
0
62

सतना के कस्बो में चल रहे जुआ फड़ो में पुलिस ने सख्ती बरतना सुरु कर दिया है अमरपाटन के बाद मझगवां में में पुलिस ने लगभव एक दर्जन जुआरियो को पकड़ा है और एक लाख से ज्यादा की रकम पकड़ी ,बताया गया कि अभिनव चौकसे की टीम ने कस्बे के एक मकान में दबिश देकर जुआ फड़ पकड़ा पुलिस के पाहुचते ही कई जुआरी भाग खड़े हुए

जिले के कई कस्बो में में खुले आम जुआ फड़ चल रही है सुबह होते ही जगह जगह 52 परी का खेल सुरु हो जाता है तास के पत्तो में हजारों लाखों का दांव लगाकर लोग भाग्य आजमा रहे है इस खेल के आदी लोग इसके चक्कर मे अपना घर बर्बाद कर चुके है पहले पुलिस का नाम सुनकर जुआरी डरते थे जबकि अब ऐसा नही हो रहा सिविल लाइन के कुंची से भी जुएँ में छापे की खबर आई थी पर स्पस्ट नही हो पाया जबकि उचेहरा जैतवारा कोठी व अमरपाटन में जुए की फडे चल रही है

मझगवां में जुए में दबिश के दौरान एक लाख नगद और सात मोबाइल फोन जब्त हुए हैं

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…