सतना के कस्बो में चल रहे जुआ फड़ो में पुलिस ने सख्ती बरतना सुरु कर दिया है अमरपाटन के बाद मझगवां में में पुलिस ने लगभव एक दर्जन जुआरियो को पकड़ा है और एक लाख से ज्यादा की रकम पकड़ी ,बताया गया कि अभिनव चौकसे की टीम ने कस्बे के एक मकान में दबिश देकर जुआ फड़ पकड़ा पुलिस के पाहुचते ही कई जुआरी भाग खड़े हुए
जिले के कई कस्बो में में खुले आम जुआ फड़ चल रही है सुबह होते ही जगह जगह 52 परी का खेल सुरु हो जाता है तास के पत्तो में हजारों लाखों का दांव लगाकर लोग भाग्य आजमा रहे है इस खेल के आदी लोग इसके चक्कर मे अपना घर बर्बाद कर चुके है पहले पुलिस का नाम सुनकर जुआरी डरते थे जबकि अब ऐसा नही हो रहा सिविल लाइन के कुंची से भी जुएँ में छापे की खबर आई थी पर स्पस्ट नही हो पाया जबकि उचेहरा जैतवारा कोठी व अमरपाटन में जुए की फडे चल रही है
मझगवां में जुए में दबिश के दौरान एक लाख नगद और सात मोबाइल फोन जब्त हुए हैं