- मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वप्ना वर्मा - 20/09/2023
- मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्करIBC24 के चुनावी सर्वे में भाजपा की हो सकती है वापसी! - 16/09/2023
- प्रियंका ने की मां नर्मदा की आरती, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके (भाजपा) दिलों में आपके लिए कोई आस्था नहीं है, एमपी में अब ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ के सहारे कांग्रेस! - 12/06/2023
घटना अमदरा थानां के कुसेड़ी गांव की है,
सतना जिले के अमदरा थाना इलाके के कुसेड़ी गांव में रिश्ते का कत्ल हो गया, 60 वर्सीय बृद्ध की हत्या कर दी गई, हत्याकोई और ने नही बल्कि बहू और उसके दो भाइयों ने की है, दरअसल नकतरा निवासी मुन्नी बाई की शादी 6 वर्ष पूर्व कुसेड़ी निवासी मुन्ना मिश्रा के पुत्र शोभनाथ मिश्रा से हुई थी, पिछले एक साल से पति पत्नी के बीच विवाद हो रहा था, गुरुवार की देर रात मुन्नी ने भाइयों को बुलाया और फिर दोनो पक्षो में विवाद हुया, विबाद इतना बढ़ा की मुन्नी के भाइयों ने ससुर और सास के साथ धारदार हथियार और लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी, वही पति शोभनाथ ने भाग कर अपनी जान बचाई,
सोर सराबा सुन कर आस पास के लोग एकत्रित हुए ऐसे में मौका देख बहु मुन्नी अपने भाइयों के साथ भाग निकली, घायल सास ससुर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान ससुर मुन्ना की मौत हो गई, जबकि सांस कमलेश का उपचार चल रहा है,
अमदरा पुलिस ने बहू और उसके भाईयो पर मामला दर्ज कर तलाश सुरू कर दी है, वही पुलिस की मॉने तो परिवारिक विवाद के चलते ये वारदात हुई है, वहीं तीन पर हत्या और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है व टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे,