Home Uncategorized सतना ,रीवा एवं सीधी में चोरी करने वाले मोटर सायकल चोर गिरोह द्वारा की गई चोरियों का पर्दाफास

सतना ,रीवा एवं सीधी में चोरी करने वाले मोटर सायकल चोर गिरोह द्वारा की गई चोरियों का पर्दाफास

4 second read
Comments Off on सतना ,रीवा एवं सीधी में चोरी करने वाले मोटर सायकल चोर गिरोह द्वारा की गई चोरियों का पर्दाफास
0
128

8 आरोपी गिरफतार , 22नग मोटरसाइकिल कीमती लगभग 17 लाख 80 हजार बरामद

नम्बर प्लेट बदलकर व इंजन एवं चेचिस नम्बर की पहचान मिटाकर अलग अलग जिलों में बेचते थे चोरी की गाडियॉ

पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा गठित टीम को मिली बडी सफलता
विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री धर्मवीर सिंह के निर्देष पर व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस0के0जैन के मार्गदर्षन में शहर में मोटर सायकल चोरी की बारदातों पर अंकुष लगाने व वाहन चोरो की पतारसी हेतु श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देषन में थाना प्रभारी सिंहपुर के साथ टीम गठित कर कर निर्देषित किया गया कि जल्द से जल्द मोटर सायकल चोरी पर अंकुष लगे तथा आरोपीगणो की गिरफतारी सुनिष्चित हो। टास्क मिलने पर थाना प्रभारी सिंहपुर उपनिरी0 संदीप चतुर्बेदी, उपनिरी0 विजय त्रिपाठी थाना कोलगवॉ की टीम से संभावित स्थानों पर छापेमारी शुरू की मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति गाडी बेचने के लिए ग्राहक ढूढ रहा है तब फौरन टीम से दविष देकर चिराग उर्फ पवन साकेत निवासी टिकुरिया टोला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू किया तो आरोपी ने अपराध स्वीकार कर बताया कि मैं और मेरा दोस्त संजय चौधरी एवं हरीष साकेत मिलकर सतना रीवा एवं सीधी जिला में जाकर मोटर सायकल चोरी करते थे फिर अपने साथी शागिर अली ,अजमत अली, जस्पी साहू ,महेन्द्र कुषवाहा ,संदीप पाण्डेय,व शाहिल यादव को बेचने के लिए दे देते थे हमसब मिलकर मोटर सायकल की पहचान बदलने के लिए नम्बर प्लेट बदल देते थे तथा इंजन व चेचिस नम्बर मिटा देते थे तथा कुछ गाडिया व्यक्तिगत उपयोग के लिए रख लेते थे तब आरोपीगण की गिरफतारी कर सभी साथियों को गिरफतार कर कुल 22 मोटर सायकल अलग अलग स्थानों से बरामद की गई।

गिरफतार आरोपी

  1. चिराग उर्फ पवन साकेत पिता जगन्नाथ साकेत 19 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला
  2. संजय चौधरी पिता रामराज चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी टिकुरिया टोला सतना
  3. शाहिल यादव पिता प्यारेलाल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी अहिरान मोहल्ला बजरहा टोला सतना
  4. अजमत अली पिता जुम्मन शाह उम्र 35 वर्ष निवासी खडडी खुर्द रामपुर नैकिन जिला सीधी
  5. शागिर अली पिता जमील शाह निवासी घोघर कब्रिस्तान के पास रीवा
  6. महेन्द्र कुशवाहा पिता मोतीलाल कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी मोहिनी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी
  7. जस्पी साहू पिता काषीप्रसाद साहू उम्र 18 वर्ष निवासी खरवाही अमरपाटन सतना
  8. संदीप पाण्डेय उर्फ कोहिनूर पिता कमलेष उम्र 22 वर्ष निवासी मेहुती कोटर सतना
    फरार आरोपी
    हरीष साकेत निवासी मैदानी रीवा
    जप्ती
    कुल 22 मोटर सायकल कीमती लगभग 17 लाख 80 हजार
Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…