सतना जिले के हरदोखर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के दो दवंग परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हुया,
पुरानी रंजिश के चलते उरमलिया और पांडेय परिवार आमने सामने आ गए और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, इस फायरिंग में दोनों पक्ष के लोग तो बच गए लेकिन गांव का बरगाही परिवार फायरिंग के बीच फस गया, फायरिंग की चपेट में आने से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।घायलों में एक महिला भी शामिल है ।
घटना नागौद थाना क्षेत्र के हरदोखर गांव की है,, जहाँ लल्ला पांडेय और पवन उरमलिया के परिवारों के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही थी,,
दोनों गांव के दबंग है और अक्सर इनके बीच विबाद होता था,, आज फिर दोनों परिवार आमने सामने आए और एक दूसरे पर फायरिंग की,,
इस फायरिंग के बीच बृजेश बरगाही आ गया जो फायरिंग सुन घर से बाहर निकले थे, गोली ब्रिजेस को लगी और गिर गया, घर के अन्य सदस्य बाहर दौड़े और एक महिला समेत चार लोग फायरिंग की चपेट में आ गए और घायल हो गए, गोली लगने से ब्रिजेस, मांडवी, गोलू और प्रकाश घायल हुए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा, गनीमत रही कि ये सभी फायरिंग रेंज से काफी दूरी पर थे, नहीतो कोई जन हानि हो सकती थी,
लेकिन एक घायल की हालत गंभीर है, पुलिस ने बरगाही परिवार की शिकायत पर एक दर्जन से ज्यादा लोगो पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है, जिनके बीच फायरिंग चल रही थी, सभी आरोपी फरार हो चुके, जिनकी पुलिस तलास कर रही।