सतना शहर के धवारी में सड़क किनारे एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला में आशंका पत्नी की बेवफाई से जुड़ा होने और उसकी हत्या किए जाने की जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है।
सिटी कोतवाली अंतर्गत धवारी मोहल्ले की गली नंबर 1 में सड़क किनारे एक पेड़ पर मंगलवार सुबह एक अधेड़ की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिलने से हड़कंप मच गया। वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई और चर्चाओं को पंख लग गए। शव की शिनाख्त भैयालाल पाठक 58 वर्ष निवासी धनखेर के रूप में हुई है।
मामला पत्नी की बेवफाई से जुड़ा होने की आशंका
वह अक्सर गांव में रहता था लेकिन बच्चों की पढ़ाई के लिए उसने यहां धवारी गली नंबर 1 में किसी पयासी के यहां किराए पर कमरा ले रखा था। इस कमरे में रहने के पहले वह राजेश चतुर्वेदी के यहां किरायेदार था, जहां उसकी दूसरी पत्नी नेहा अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। भैयालाल खेती किसानी करता था, लिहाजा वह ज्यादातर समय गांव में रहता था, लेकिन यहां भी आता जाता रहता था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में क्षेत्रीय लोगों और परिजनों से पुलिस को पता चला है कि भैयालाल की दूसरी पत्नी का अपने पुराने किरायेदार के बेटे दीपू से अफेयर चल रहा था। जब भैयालाल घर पर नहीं होता था, तब दीपू उसके घर पर ही रहता था।
भैयालाल को इसकी जानकारी थी और इसी कारण उसने दीपू के पिता का मकान छोड़ कर दूसरी जगह कमरा लिया था। लेकिन इसके बावजूद न प्रेम प्रसंग खत्म हुआ था और न ही मेल-जोल पर रोक लग पाई थी।
पत्नी के प्रेमी दीपू की पिटाई का मामला पहुंचा थाने
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार की रात भी दीपू भैयालाल के घर में घुसा था, तभी उसका भाई कैलाश पाठक और पहली पत्नी का बेटा वहां पहुंच गए थे। उन्होंने दीपू को देख लिया तो उसकी पिटाई कर दी थी, जिसके बाद मामला थाना पहुंचा था।
थाना में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन यहां भैयालाल की पत्नी ने दीपू का ही पक्ष लिया था। साथ ही अपने देवर और सौतेले बेटे को दोषी ठहराया था। इस घटना के कारण भैयालाल भी गांव से सतना आ गया था। दीपू ने भैयालाल और उसके परिजनों को धमकी भी दी थी, जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव सड़क किनारे पेड़ पर लटकता मिला।
दीपू ने भैयालाल को दी थी जान से मारने की धमकी
पुलिस पूछताछ के लिए भैयालाल की दूसरी पत्नी को भी थाना ले गई है। भाई कैलाश पाठक ने संदेह जताया है कि दीपू ने उसके भाई हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है। दीपू ने कल रात ही धमकाया था कि वह रात भर में उसे निपटा देगा और अब सुबह लाश मिली है।
उसने बताया कि भैयालाल के पैर के 9 ऑपरेशन हुए थे, वो सीढ़ी नहीं चढ़ पाते थे, ऐसे में फांसी का फंदा लगाने के लिए वो पेड़ पर कैसे चढ़ पाए होंगे। बहरहाल पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।