मध्यप्रदेशसतना

शार्ट सर्किट से आग लगने से घर तक फैली आग, किसानों की गृहस्ती जलकर हुई खाख

सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र की देवराज नगर गांव में दो मकानों में देर रात लगी आग से गृहस्थी जलकर हुई खाक, रामनगर की फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के चलते अमरपाटन से मंगाई गई फायर ब्रिगेड इसके बावजूद घर की पूरी गृहस्थी जलकर हुआ खाक, अज्ञात कारणों से लगी.

सतना जिले के रामनगर थाना अंतर्गत पिपरी कोठार गांव में दो किसानों की गृहस्ती जलकर खाख हो गई, शार्ट सर्किट की बजह से देर रात घर मे आग लग गई और आग एक के बाद एक दो दोनो घरो को अपनी चपेट में ले ली। आग की चपेट मे आने से, किसान हीरामणि तिवारी और झल्लू तिवारी का घर जलकर राख में तबदील हो गई जिससे किसान को लाखो का नुकशान हुया है,घटना देर रात की है स्थानीय लोगो ने आग लगने की सूचना रामनगर थाना में दी, मगर रामनगर नगर परिषद का फायर ब्रिगेड में पानी न होने की बजह से 40 किलोमीटर दूर अमरपाटन से फायर ब्रिगेड वाहन मंगाना पड़ा, तबतक सब कुछ जलकर खाख हो गया। हालकि कि इस घटना मे कोई जनहानि तो नही हुई, पर किसानो की मेंहनत की कमाई से सजाई गई गृहस्थी जलकर राख हो गई।

Related Articles

Back to top button