Uncategorized

सतना के सिंधी कैंप में कबाड़ गोदाम में भीषण आग, बड़ा हादसा टला…..

सतना जिले के कोलगवा थाना अंतर्गत सिंधी कैंप क्षेत्र में सोमवार को एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। यह गोदाम ‘पृथ्वी कबाड़ी’ नामक व्यापारी का बताया जा रहा है, जो रिहायशी इलाके में लंबे समय से संचालित हो रहा था। आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

आग की भयावहता को देखते हुए नगर निगम की दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के कई रिहायशी इलाकों में भी ऐसे ही कबाड़ गोदाम संचालित हो रहे हैं, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन को जल्द ही ऐसे गोदामों पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button