कोरोना वायरस: लॉकडाउन में भी नहीं सुधरे लोग, अब सबसे बड़े खतरे की एंट्री

भोपाल/इंदौर. डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के मरीजों के उपचार और जांच के लिए एमबीबीएस और बीडीएस विद्यार्थियों की सेवाएं ली जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही पाठ्यक्रमों के अंतिम समेस्टर या वर्ष की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के तौर पर अस्पतालों में सेवाएं देने को कहा है। वहीं, दूसरी ओर इंदौर में एक बड़े संकट की आहट दिखाई दे रही है।
डॉक्टर भी चपेट में
कोरोना संक्रमण की चपेट में अब डॉक्टर भी आ गए हैं। दरअसल, कोरोना संक्रमण मरीजों का इलाज कर रहे दो निजी अस्पताल के डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि मरीजों की इलाज करने के दौरान दोनों डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। निपानिया निवासी 38 वर्षीय और रवि नगर निवासी 32 वर्षीय डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शैल्बी हॉस्पिटल में दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद मामला गंभीर होता जा रहा है। डॉक्टरों के संक्रमित होने से खतरा बढ़ गया है। बता दें कि इटली में डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद स्थिति बिगड़ गई है।
पुलिसकर्मी का भी भेजा गया सैंपल
वहीं, इंदौर में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर तैनात एक पुलिसकर्मी का भी सैंपल लिया गया है। सोमवार को करीब 600 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। सोमवार को 46 रिपोर्ट जांच आईं जिसमें से 33 के सैंपल निगेटिव आए हैं। जबकि 13 की सैंपल जांच तकनीकि रूप से पूर्ण नहीं हुई है।
8 नए मरीज मिले
सोमवार को आई रिपोर्ट में 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। 7 मरीज इंदौर के अलग-अलग क्षेत्र के हैं जबकि एक मरीज उज्जैन का रहने वाला है। अब तक इंदौर में 27 लोगों की पॉजिटिव पाए गए हैं। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण इंदौर में है जिसे देखते हुए प्रशासन ने तीन दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे औऱ सड़कों पर आ रहे हैं।
दो घंटे ही मिलेगी दूध
सोमवार को संम्पूर्ण लॉकडाउन के बाद भी डेयरियों में भीड़ के प्रशासन ने दूध वितरण संबंधी नियम में बदलाव किया है। मंगलवार से बंद में ही दूध बटेगा। दुग्ध संघ व दूध विक्रेता सुबह 8 बजे से 10 बजे तक धर-घर जाकर दूध का वितरण करेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अब इंदौर में डेयरी और वितरण केन्द्रों को खोलने की अनुमति नहीं है।