एक्शन मोड में शिवपुरी पहुंचे मामा ने मंच से 2 अफसरों को किया सस्पेंड

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए हैं । मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज फिर मंच से दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया इसके पश्चात उन्होंने कहा- अच्छा काम करो, बेहतर काम करो, मामा गले लगाएगा।
गौरतलब हो कि सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को शिवपुरी में जनसेवा अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। सीएम शिवराज ने मंच से नगरपालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद उन्होंने फूड अधिकारी नरेश मांझी को भी सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, जिला खेल अधिकारी केके खरे के कार्य को सराहा और शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। सीएम शिवराज ने यहां लगभग 135 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।