कटनी। जिले में सभी शराब की दुकानें बंद है वही ठेकेदारों और सरकार के बीच चल रही कानूनी लड़ाई कब खत्म होगी इसका कोई अता पता नहीं यही कारण है कि पूरे जिले के अधिकांश शराब प्रेमी अब वाइन में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, और सराब की जगह वाइन पीना पसंद कर रहे हैं। कटनी के बरगवां में जबलपुर रोड स्थित इकलौती वाइन शॉप में लोगों की भीड़ इस बात की गवाही दे रही है। लोगों का कहना है कि जरूरी नहीं है कि शराबी उनके शौक पूरे कर सकती हैं वाइन से भी वे अपनी शाम को महफिल में बदल लेते हैं और उन्हें वाइन पीने में भी वही मजा मिल रहा है जो जाम के छलकने में आता है। यही वजह है कि एमबी रेड वाइन शॉप में ग्राहकों का तांता लगा रहता है।
वाइन शॉप संचालक वरुण मिश्रा ने बताया कि पहले वाइन के इक्का-दुक्का शौकीन ही दुकान तक आते थे लेकिन अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानें अनिश्चित काल के लिए बंद होने से लोगों की दिलचस्पी वाइन की तरफ बढ़ी है यही नहीं वाइन उन्हें बेहद पसंद भी आ रही है वरुण ने यह भी बताया कि ग्राहकों को वाइन में ज्यादा आनंद आए इसलिए वे तरह-तरह की वेराइटी को ग्राहकों तक उपलब्ध करा रहे हैं और उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए तरह-तरह के ऑफर भी ग्राहकों को वे वाइन शॉप के माध्यम से दे रहे।…..
यह दुकान एयू बैंक के बगल से बरगवां जबलपुर रोड़ कटनी में संचालित है,,,