Home मध्यप्रदेश Rwanchalroshni satna:सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा,आये दिन हो रही दुर्घटनाये,जिम्मेदार बैठे मौन

Rwanchalroshni satna:सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा,आये दिन हो रही दुर्घटनाये,जिम्मेदार बैठे मौन

4 second read
Comments Off on Rwanchalroshni satna:सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा,आये दिन हो रही दुर्घटनाये,जिम्मेदार बैठे मौन
0
39

सतना शहरी की प्रमुख सड़कों और चौराहों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकी वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व के आवारा पशुओं की वजह से कई बड़े हादसे भी हो चुके हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए है

शहर में आवारा पशुओं का जमावड़ा इन दिनों दुर्घटना का कारण बना हुआ है। मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं के कारण राहगीरों, वाहन चालकों का निकलना तक दूभर हो गया है। कई बार तो हालात यह हो जाते है कि आवारा पशुओं के कारण जाम लग जाता है। रात में स्थिति और विकट हो जाती है। मुख्य मार्ग पर अधूरे डिवाइडर उनके पास आवारा पशु बैठे रहने से कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए। आपको बता दें कि बारिश के मौसम में सूखे स्थान की तलाश में आवारा पशु सड़क पर आ जाते हैं।

इनकी संख्या सुबह और शाम को ज्यादा हो जाती है। चौराहे या सड़क से गुजरने वाले वाहनों के हॉर्न से कई बार ये बिदक जाते है। जिसकी वजह से ये रोड़ पर दौड़ने लगते हैं और हादसे हो जाते हैं। बावजूद इसके नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी इनकी पकड़ करने में असमर्थता जता रहे। अगर समय रहते हैं शहर की प्रमुख सड़को और चौराहों से ये मवेशियों को नहीं हटाया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…