Home खेल IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बोले सौरव गांगुली- इस मैच में होता है दबाव, कोहली के लिए रन बनाना जरूरी

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बोले सौरव गांगुली- इस मैच में होता है दबाव, कोहली के लिए रन बनाना जरूरी

6 second read
Comments Off on IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बोले सौरव गांगुली- इस मैच में होता है दबाव, कोहली के लिए रन बनाना जरूरी
0
32

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप में मैच खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार क्रिकेट प्रशंसक करते हैं। जितना दबाव मैदान के अंदर होता है उतना ही मैदान के बाहर भी। मैच को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने बयान देने शुरू कर दिए हैं। इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी जुड़ गया है। गांगुली ने मैच से दो दिन पहले कहा कि इस मुकाबले में हमेशा दबाव होता है।

गांगुली ने कहा, ”भारत और पाकिस्तान के मैच अलग हैं। इन मैचों में अतिरिक्त दबाव होता है। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जानते हैं कि दबाव को कैसे संभालना है। कोई कम या ज्यादा नहीं है। टी20 में कुछ भी संभव है।”

कोहली को लेकर क्या बोले गांगुली?
गांगुली ने सिर्फ इस मैच को लेकर ही नहीं बल्कि पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, ”विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय से खेल रहे हैं। उनका रन बनाने का एक अलग अंदाज है। ऐसा नहीं है कि कोई बड़ा खिलाड़ी इतने लंबे समय तक स्कोर नहीं करता। कोहली को टीम के साथ-साथ खुद के लिए भी रन बनाने होंगे।”

बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
दस माह बाद 28 अगस्त को दुबई में एशिया कप में दोनों देश आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। उस मैच में कोहली ने अर्धशतक लगाया था। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाना चाहेंगे। रही बात एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत की तो टीम इंडिया का यहां पलड़ा भारी है। उसने 14 मैचों में से आठ में जीत हासिल की है, जबकि पाक को पांच में जीत मिली है।

Load More Related Articles
Comments are closed.