Home मध्यप्रदेश जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरो का आतंक, पैसों की भूख ने ली एक और युवक की जान, मृतक के परिजनो ने किया हंगामा, वही सीएमएचओ पर जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरो को संरक्षण देने के लग रहे आरोप

जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरो का आतंक, पैसों की भूख ने ली एक और युवक की जान, मृतक के परिजनो ने किया हंगामा, वही सीएमएचओ पर जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरो को संरक्षण देने के लग रहे आरोप

4 second read
Comments Off on जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरो का आतंक, पैसों की भूख ने ली एक और युवक की जान, मृतक के परिजनो ने किया हंगामा, वही सीएमएचओ पर जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरो को संरक्षण देने के लग रहे आरोप
0
223

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत हो गयी। हुवक कि मौत के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया परिजनों ने पीएम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया,

सतना।। मिली जानकारी अनुसार सिंहपुर थाना अंतर्गत आमा गांव के कछियांन टोला निवासी सोनेलाल कुशवाहा पिता स्व रामदास कुशवाहा 40 वर्ष की तबियत शुक्रवार की रात खराब हुई। परिवार के सदस्य उसे देर रात झोलाछाप डॉक्टर रामनयन निगम के पास ले गए, झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया और सिरप दी ।पश्चात सोनेलाल को परिजन घर ले आये पर तबियत में सुधार होने की बजाय बिगड़ गयी परिजन उसे पुनः झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए तो उसने मृत बताकर भगा दिया, सोनेलाल को लेकर परिजन नागौद अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वही गलत उपचार से सोनेलाल की मौत

होने का आरोप लगाने पर शव का पीएम नागौद अस्पताल में कराया गया। पीएम के उपरांत परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया परिजनों का कहना था कि पहले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए और मुवावजा दिया जाए मृतक का शव मरचुरी में रखकर परिजन ट्रक्टर टाली में बैठकर गांव आ गए और धरने पर बैठ गए सिंहपुर पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और मुवावजा की मांग कर रहे थे मरचुरी में शव छोड़कर धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी लगने पर एसडीएम नागौद धीरेंद्र सिंह, एसडीओपी नागौद मोहित कुमार यादव, साथ ही जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाहा आमा गांव पहुची। और मृतक के परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । लेकिन आक्रोशित परिजन झोलाछाप डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे।

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

Navaratri mele

Share Tweet Send नवरात्रि महोत्सव के मद्देनज़र 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले…